उदित वाणी, घाटशिला: जेएससीए रुरल कमेटी के कोऑर्डिनेटर धनजी सिंह, तरुण कुमार नाग, मीडिया प्रभारी सकील अहमद और अर्जुन सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि 17वीं विजय बोस ईस्ट सिंहभूम क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 24 दिसंबर को बहरागोड़ा स्थित वीणा पानी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. यह मैच सुबह 9 बजे से शुरू होगा.
रोमांचक मुकाबला: मऊभंडार बनाम करणडीह
फाइनल मैच में मऊभंडार और करणडीह के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों टीमों के बीच इस ऐतिहासिक मैच में जोरदार टक्कर की उम्मीद है.
उद्घाटन और पुरस्कार वितरण समारोह
मैच के उद्घाटन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईजी पुलिस अखिलेश झा, विशिष्ट अतिथि विधायक समीर महंती और प्रशासनिक पदाधिकारी सत्यवीर रजक शामिल होंगे. इन महमानों की उपस्थिति से इस प्रतियोगिता का महत्व और भी बढ़ जाएगा.
खिलाड़ियों और समिति की भागीदारी
रुरल कमेटी के नौ प्रखंडों के सदस्य और खिलाड़ी भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में उपस्थित होंगे. इस अवसर पर क्षेत्रीय खेल उत्साह और समाज के प्रति जुड़ाव को बढ़ावा मिलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।