जनजातीय मंत्रालय की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम में श्याम को मिला था विशेष आमंत्रण
उदित वाणी, घाटशिला : विगत 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित हुए स्टार्टअप महाकुम्भ में झारखण्ड के ट्राइबल डिज़ाइन फोरम के सदस्य श्याम मुर्मू और वर्षा मारियो कच्छप ने भाग लिया, दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप और इनोवेशन के इस कार्यक्रम में इनका चयन भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय द्वारा किया गया था. कार्यक्रम से वापस लौटे श्याम मुर्मू ने बताया कि इस कार्यक्रम लगभग देश – विदेश के 3000 स्टार्टअप ने हिस्सा लिया था. मुर्मू ने ये भी बताया कि इस कार्यक्रम में जनजातीय एंटरप्रेन्योर के लिए अलग से धरती आबा बिरसा मुंडा ट्राइबप्रेन्योर पवेलियन बनाया गया था जिसमें देश से लगभग 40 जनजाति समुदाय के एंटरप्रेन्योर शामिल हुए थे , जिसमें झारखण्ड से कुल 8 एंटरप्रेन्योर शामिल हुए, जिनमें रुम्बुल और बीर बितर से गुंजल इकिर मुंडा और शिवनाथ मुंडा,जमशेदपुर से एसआर मेटलर्जी के फाउंडर असीम कंडुलना, आदिवासी पारम्परिक खानपान में अजम एम्बा की फाउंडर अरुणा तिर्की, एडटेक पर ट्राईलिंगो के फाउंडर हरक्यूलिस सिंह मुंडा और मार्शाल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति से सुरेश मुर्मु शामिल थे.
जनजातीय पर्यटन पर स्टार्ट अप का बेहतर नमूना प्रस्तुत किया श्याम मुर्मू, ने लोगो ने खूब सराहा
घाटशिला निवासी श्याम मुर्मू ने स्टार्टअप महाकुम्भ में अपने स्टार्टअप प्रोजेक्ट गालांग की प्रस्तुति दी जो ऑगमेंटेड रियलिटी द्वारा ट्राइबल कम्युनिटी के लिए टूरिज्म मॉडल है, श्याम बताते हैं कि भारत में एक्सपेरेंशियल टूरिज्म का मार्केट लगभग 30000 करोड़ का है जिसमें अभी तक आदिवासी क्षेत्रों की उपस्थिति नगण्य है ऐसे में ये क्षेत्र अपार संभावनाओं के साथ खुला है, जिसमें वे कम्युनिटी द्वारा डिज़ाइन टूरिज्म मॉडल, ऑगमेंटेड रियलिटी तकनीक के जरिये सर्कुलर इकोनॉमी खड़ा करना चाहते हैं जो आदिवासी क्षेत्रों में उपस्थित संस्कृति, पर्यावरण संरंक्षण के साथ समुदाय के लिए आर्थिक दरवाजे भी खोलेगा.
जनजातीय परिधान और उत्पादों पर वर्षा मारियां कच्छप की योजना लोगो ने हांथो हांथ ली
ट्राइबल डिज़ाइन फोरम की सदस्य वर्षा मारियो कच्छप का स्टार्टअप प्रोजेक्ट ट्राइबलवर्स था जो मेटावर्स प्लेटफार्म पर आदिवासी कला को मार्केप्लेस उपलब्ध कराएगी जिसे यूजर ऑगमेंटेड और वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से उनका अनुभव ले पाएंगे और प्रोडक्ट को एनएफटी एवं फिजिकल रूप में भी खरीद पाएंगे. श्याम ने बताया कि स्टार्टअप महाकुम्भ में लोगों को उनके पोड के ब्रोशर, बुकमार्क्स काफी पसंद आये, 3 इन्वेस्टर्स ने उन्हें अनौपचारिक तौर में इन्वेस्टमेंट की रुचि भी दिखाई और कई शैक्षणिक संस्थानों ने उनके प्रोजेक्ट पर साथ काम करने की इच्छा भी जताई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।