उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में 7 दिसम्बर 2024 को 42वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में उप कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पानी, श्रीमती निर्मला देवी कनोडिया, श्रीमती उमा देवी केडिया, और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ-साथ छात्रों की शैक्षिक उपलब्धियों को भी सराहा गया.
दीप प्रज्वलन और स्वागत समारोह
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे प्रमुख अतिथियों ने किया. गणेश वंदना और गुरु वंदना नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उपस्थित अतिथियों का स्वागत फलों की टोकरी द्वारा किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य श्रीमती वंदना अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया.
विद्यालय की उपलब्धियाँ और सम्मान समारोह
प्राचार्या श्रीमती नीलकमल सिन्हा ने विद्यालय की वर्षभर की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘अंकुर’ का विमोचन भी हुआ. स्कूल के 10वीं और 12वीं कक्षाओं के टॉपर्स और अन्य उत्कृष्ट छात्रों को उनके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए मेडल, प्रमाण पत्र और छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डॉ. प्रभात कुमार पानी ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी.
गंगा नदी की पवित्रता पर नाट्य प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान गंगा नदी की पवित्रता और महत्व को दर्शाते हुए एक विशेष नाट्य प्रस्तुति ‘उद्गम से संगम साक्षी गंगा’ का आयोजन किया गया. यह प्रस्तुति चारों युगों में गंगा के महत्व को चित्रित करती है. विद्यालय के सह सचिव श्री शिवकुमार देवड़ा ने गंगा के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से जीवनदायिनी गंगा के गुणों को आत्मसात करने का आग्रह किया.
समारोह का समापन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासिका श्रीमती शोभा गनेरीवाल ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया. राष्ट्रगान के साथ इस भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।