उदितवाणी, घाटशिला: घाटशिला के बड़ाजुड़ी गांव में मंत्री रामदास सोरेन ने 500 फीट पेबर्स ब्लॉक सड़क का शिलान्यास किया. यह सड़क ग्रामीणों की वर्षों से चली आ रही मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है. लगभग 5 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा.
सड़क निर्माण का महत्व
यह सड़क ग्रामीणों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि इससे उनके आवागमन में आसानी होगी. मंत्री ने कहा कि यह सड़क विकास की दिशा में एक और कदम है, जो गांवों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा.
समारोह में मौजूद लोग
शिलान्यास कार्यक्रम में मुखिया राजश्री सामद, पंचायत समिति सदस्य छाया रानी साहू, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, कानू सामंत, काली पद गोराई, काजल डान, गोपाल कोइरी, आनंद गोयल, अंकुर कउड़ी, सागर पानी, प्रकाश निषाद और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी ने मंत्री का धन्यवाद किया और विकास कार्यों को लेकर आभार व्यक्त किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।