उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला थाना परिसर में घाटशिला और मऊभंडार ओपी क्षेत्र के शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी सरस्वती पूजा और शब ए बारात के त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखना था.
संतुलित और शांतिपूर्ण आयोजन की अपील
बैठक में शांति समिति के सदस्यो से प्रशासन ने अपील की कि वे इन त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने में प्रशासन का सहयोग करें. खासकर घाटशिला और मऊभंडार क्षेत्र में शांति बनाए रखना सुनिश्चित किया जाए. प्रशासन ने यह भी कहा कि शांति बनाए रखने के लिए सभी को जिम्मेदारी से काम करना होगा.
डीजे बजाने को लेकर तय नियम
थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने डीजे बजाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश के अनुसार रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजने चाहिए. यदि डीजे बजाना आवश्यक हो, तो उसे निर्धारित ध्वनि स्तर पर बजाना चाहिए, ताकि किसी को असुविधा न हो. यह निर्देश शांति बनाए रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
बच्चों को समझाने की अपील
सरस्वती पूजा के दौरान अधिकतर छोटे बच्चों द्वारा पूजा का आयोजन किया जाता है. शांति समिति के सदस्यों से कहा गया कि वे बच्चों को समझाने का प्रयास करें ताकि पूजा के दौरान शांति बनी रहे.
अन्य प्रमुख सदस्य और अधिकारी उपस्थित रहे
बैठक में जिला परिषद करण सिंह, जिला पार्षद देवयानी मुर्मू, इंस्पेक्टर बैधनाथ कुमार, एसआई रजनीश आनंद, एएसआई अजगर अली, और कई अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे.
उत्सव की तैयारी में प्रशासन का सख्त ध्यान
यह बैठक प्रशासन की तत्परता को दर्शाती है, ताकि सभी समुदायों को सही दिशा-निर्देश मिल सकें और त्योहारों के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।