उदितवाणी, घाटशिला: घाटशिला के गालूडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक 24 वर्षीय युवती ने रेड प्वाइजन का सेवन कर आत्महत्या कर ली. यह घटना शाम 4 बजे के आसपास घटी. युवती के मित्र, चेतन सोरेन, जो धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के बिंहिदा गांव के निवासी हैं, ने उसे तुरंत अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सक डॉ. विकास मार्डी ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया.
युवती की पहचान और घटना का विवरण
प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि युवती उड़ीसा के बरगढ़ जिले की निवासी थी. आत्महत्या करने वाली युवती का नाम चंद्रिका बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, चंद्रिका जमशेदपुर के डिमना क्षेत्र में किसी कॉल सेंटर में काम करती थी. घटना के बाद घाटशिला और गालूडीह थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
पुलिस जांच और चेतन सोरेन से पूछताछ
घटना की जानकारी मिलते ही घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे और गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर चेतन सोरेन से विस्तृत जानकारी ली. चंद्रिका और चेतन की मित्रता बरगढ़ में हुई थी, जहां दोनों एक साथ पढ़ाई कर रहे थे.
पुलिस के अनुसार, चंद्रिका ने आत्महत्या से पहले चेतन को गालूडीह बुलाया था. चूंकि मामला संदिग्ध है, गालूडीह पुलिस ने चेतन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. युवती के परिजनों को घटना की सूचना दी जा चुकी है और मामले की गहन जांच जारी है.
पुलिस का बयान
घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस आत्महत्या के मामले में पुलिस हर बिंदु पर विचार कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।