उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला महाविद्यालय के गणित विभाग ने राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आर.के. चौधरी ने की. इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियों और गणित के महत्व पर प्रकाश डालना था.
प्रमुख वक्ताओं का प्रेरणादायक संवाद
मुख्य वक्ता के रूप में घाटशिला कॉलेज के गणित विभाग के पूर्व अध्यक्ष और कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलानुशासक प्रो. अमिताभ बोस ने गणित के वर्तमान और भविष्य पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए. विशिष्ट अतिथि डॉ. नरेश कुमार, कोल्हान विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष, ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी महान व्यक्तित्व को समझने के लिए एक निष्पक्ष दृष्टिकोण आवश्यक है. उन्होंने गणितज्ञ रामानुजन के जीवन में विज्ञान और अध्यात्म के संतुलन को रेखांकित किया.
गणितीय मॉडल प्रदर्शनी का आकर्षण
गणित विभाग के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए गणितीय मॉडल की प्रदर्शनी सेमिनार का मुख्य आकर्षण रही. अतिथियों ने इन मॉडलों का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों की रचनात्मकता और समझ की सराहना की.
प्राचार्य का उत्साहवर्धन
प्राचार्य डॉ. आर.के. चौधरी ने गणित विभाग की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय गणित दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. उन्होंने गणित के महत्व को समाज में बेहतर ढंग से समझाने की आवश्यकता पर बल दिया.
शिक्षकों और विद्यार्थियों की भागीदारी
इस आयोजन में गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. पी.के. गुप्ता ने संयोजन और संचालन किया. सेमिनार में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. संदीप चंद्रा, डॉ. दिलचंद राम, डॉ. एस.पी. सिंह, प्रो. एम. प्रमाणिक, प्रो. विकास मुंडा, प्रो. अर्चना सुरीन, डॉ. संजेश तिवारी, प्रो. मोहम्मद सज्जाद, डॉ. कन्हाई बारिक, डेजी सेवा, मल्लिका शर्मा, डॉ. सींगो सोरेन, डॉ. रुचि स्मिता, श्यामल महतो, शंकर महली, मानिक मार्डी और बसंती मार्डी शामिल थे. विद्यार्थियों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल बनाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।