उदित वाणी, घाटशिला: झारखंड मॉडल स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के केंद्रीय निर्देशानुसार, पूर्वी सिंहभूम शाखा के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन से मिला. मंत्री को फूलमाला और गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर शिक्षकों ने राज्य के 89 मॉडल स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए एक ज्ञापन सौंपा.
समायोजन और सुधार की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने मॉडल स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को शीघ्र समायोजित करने की मांग की. शिक्षकों का कहना था कि केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर संचालित इन स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए उनकी समस्याओं का समाधान बेहद जरूरी है.
मंत्री का आश्वासन
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने आश्वासन दिया कि मॉडल स्कूलों की समस्याओं पर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अगले तीन महीने में व्यापक स्तर पर कार्य योजना बनाई जा रही है, जिसमें शिक्षकों की समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता पर होगा. उन्होंने शिक्षकों से उनकी समस्याओं के बिंदुवार विवरण मांगे ताकि उन पर गंभीरता से विचार किया जा सके.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल शिक्षक
इस बैठक में शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कनक कुमार, अरुण कुमार पाल, और गोपेश कुमार मिश्रा शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।