उदितवाणी, घाटशिला: धालभूमगढ़ प्रखंड स्थित हरिनधुकडी मां तारिणी मंदिर में 31वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य मंगल पाठ महाआरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंदिर परिसर को भक्तिमय वातावरण में बदल दिया गया. पूजा अर्चना विधिपूर्वक संपन्न हुई, जिसमें मंदिर के पुजारी नकुल मन्ना ने मंत्रोच्चारण किया और पूजा की. पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
भक्तों की उपस्थिति और श्रद्धा
इस विशेष आयोजन में कई श्रद्धालु उपस्थित हुए. निशा शर्मा, निर्मला शुक्ला, शोभना सोनी, लक्ष्मी, आंचल, स्मिता तिवारी, रश्मि अग्रवाल, प्रकाश सोनी, अंकित जैन, किशोर शर्मा सहित अन्य श्रद्धालु इस अवसर पर मौजूद रहे. मंदिर में आयोजित इस धार्मिक आयोजन ने सभी को भक्ति और श्रद्धा से एकजुट किया.
उत्सव का महत्व
हरिनधुकडी मां तारिणी मंदिर का स्थापना दिवस न केवल मंदिर के इतिहास को याद करने का अवसर था, बल्कि यह आयोजन समुदाय में धर्म और श्रद्धा की भावना को भी बढ़ावा देता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।