उदित वाणी, घाटशिला: झारखंड सरकार युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. यह बात प्रदेश के स्कूली शिक्षा, साक्षरता व निबंधन मंत्री रामदास सोरेन ने ताम्र प्रतिभा मैदान, मऊभंडार में आयोजित 18वीं सीनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कही. इस प्रतियोगिता में 20 जिलों से लगभग 700 खिलाड़ी पहुंचे हैं.
खेल और शिक्षा में सरकार की प्रतिबद्धता
मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार न केवल स्कूली शिक्षा, बल्कि खेल और मनोरंजन के क्षेत्र में भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह और आईसीसी के यूनिट हेड श्याम सुंदर सेठी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि सरकार इस आयोजन के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी.
खो-खो को लेकर गर्व की भावना
आईसीसी के यूनिट हेड श्याम सुंदर सेठी ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का पल है कि अब फुटबॉल और क्रिकेट के साथ-साथ खो-खो का भी प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट ताम्र नगरी में आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ी खो-खो वर्ल्ड कप में भी भाग लेंगे.
खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना
आयोजन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि इस आयोजन में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और आईसीसी के यूनिट हेड श्याम सुंदर सेठी का उल्लेखनीय योगदान है. उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. उनका मानना है कि आज यहीं से चयनित खिलाड़ी खो-खो वर्ल्ड कप में भी खेलते नजर आएंगे.
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथियों का सम्मान
इस अवसर पर घाटशिला ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राय ने स्वागत भाषण दिया. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर खो-खो के दो अलग-अलग कोर्ट का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने टीम के खिलाड़ियों से परिचय लिया और खो-खो प्रतियोगिता के आधिकारिक ट्रेनर से भी मुलाकात की. इस मौके पर सभी अतिथियों को बुके और पट्टा देकर सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता का रोमांच और उत्साह
जिला खो-खो संगठन के कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के 17 जिलों से बालक वर्ग की और 15 जिलों से बालिका वर्ग की टीम ने भाग लिया है. उद्घाटन समारोह में आईसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंह देव, जगदीश भकत, काजल डॉन, संतोष प्रसाद, अनिल प्रसाद, और अन्य प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं. शनिवार को सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक प्रतियोगिता जारी रहेगी.
संभावना और भविष्य
यह प्रतियोगिता घाटशिला के लिए ऐतिहासिक महत्व रखती है, क्योंकि यह पहली बार हो रहा है कि यहां राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह आयोजन न केवल स्थानीय खिलाड़ियों के लिए अवसर प्रदान करेगा, बल्कि राज्य स्तर पर खो-खो खेल को भी एक नई पहचान दिलाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।