उदित वाणी : जमशेदपुर : घाटशिला के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. घटना एनएच-18 के कदमडीहा केशरीथान के पास हुई, जब एक बाईक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरे युवक की मौत अस्पताल जाते समय रास्ते में हो गई.
बाईक की तेज गति ने ली जान
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बहरागोड़ा से धालभूमगढ़ की ओर जा रहे थे. बाईक की गति अत्यधिक तेज थी, जिसके कारण वह अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई. दुर्घटना में बहरागोड़ा के किसलय प्रसाद (24 वर्ष) और घाटशिला के कोकपाड़ा निवासी राजेश कालिंदी (23 वर्ष) शामिल थे.
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि बाईक बहुत तेज गति में थी. जैसे ही वह कदमडीहा केशरीथान के पास पहुँचा, अचानक चालक बाईक से नियंत्रण खो बैठा और बाईक डिवाइडर से टकरा गई.
मृतकों के परिजन का शोक
घटना की जानकारी मिलते ही दोनों युवकों के परिजन घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. शव को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है.
पुलिस कार्रवाई
घटना के बाद धालभूमगढ़ पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना स्थल से बाईक को जब्त कर धालभूमगढ़ थाना में रखा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।