उदित वाणी, घाटशिला: होली पर्व के मद्देनजर विधि-व्यवस्था बनाए रखने और आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय रखने के लिए अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को घाटशिला प्रखंड सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने की, जिसमें एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी उपस्थित रहे.
सुरक्षा पर प्रशासन की पैनी नजर
बैठक के दौरान एसडीओ ने स्पष्ट किया कि होली के दौरान किसी भी तरह की अराजकता या कानून-व्यवस्था भंग होने की स्थिति में प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. सभी थाना क्षेत्रों में पहले से ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं. इसके बावजूद यदि किसी ने नियमों का उल्लंघन किया, तो उसे सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी बढ़ाई जाएगी.
24 घंटे अस्पताल रहेंगे तैयार, ऐंबुलेंस रिजर्व
प्रशासन ने होली के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अनुमंडल क्षेत्र के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा है. सभी अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में तत्काल इलाज मिल सके.
इसके अलावा, एम्बुलेंस सेवाओं को भी रिजर्व रखा गया है, जिससे किसी भी दुर्घटना की स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके.
बिजली-पानी की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश
होली के दौरान बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन ने आम जनता से अपील की कि यदि किसी भी तरह की समस्या या अप्रिय घटना घटित होती है, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें.
बैठक में रहे कई अधिकारी मौजूद
बैठक में बीडीओ यूनिका शर्मा, अदिति गुप्ता, सीओ निशांत अंबर, थाना प्रभारी मधुसूदन दे समेत अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.
प्रशासन की इन तैयारियों से यह स्पष्ट है कि होली के दौरान जनता की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।