उदितवाणी, घाटशिला: घाटशिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आर.के. चौधरी का कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारियों ने बड़े हर्ष और सम्मान के साथ अभिनंदन किया. यह सम्मान कार्यक्रम विशेष रूप से प्राचार्य द्वारा नेपाल के विराटनगर में आयोजित एक समारोह में ‘मान इंटरनेशनल अवार्ड 2024’ से नवाजे जाने के बाद आयोजित किया गया था. नेपाल के पर्यटन मंत्री ने उन्हें यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किया था.
अभिनंदन कार्यक्रम की शुरुआत
घाटशिला कॉलेज में शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक और कर्मचारी एकत्रित हुए. कार्यक्रम का संचालन करते हुए टाकू के महासचिव ने कहा कि डॉ. चौधरी को यह अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिलने से कॉलेज का नाम रोशन हुआ है. उन्होंने इसे कॉलेज के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि इससे कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
प्राचार्य का आभार और प्रेरणा
अभिनंदन के दौरान, डॉ. आर.के. चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि यह कॉलेज के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों की मेहनत का भी परिणाम है. उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा और मेहनत से ही बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथि
इस अवसर पर कॉलेज के अन्य शिक्षक, कर्मचारी और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य को कॉलेज की ओर से एक स्मृति चिह्न भेंट किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।