उदितवाणी घाटशिला : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 17वीं विजय बोस क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत धालभूमगढ़ और डुमरिया के बीच मुकाबला नरसिंहगढ़ हाई स्कूल प्लस टू मैदान पर हुआ. इस मैच में धालभूमगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. निर्धारित 25 ओवरों में धालभूमगढ़ ने 6 विकेट पर 218 रन बनाए.
धालभूमगढ़ की शानदार बल्लेबाजी
धालभूमगढ़ की ओर से मिकू साव ने 69 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए. लियाकत अली ने तुफानी बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 5 छक्के और 1 चौका लगाकर 38 रन बनाए. सूर्यकांत साव ने 24 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के के साथ 25 रन बनाए. डुमरिया की ओर से गेंदबाजी में कमल किशोर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि मगत मार्डी ने 5 ओवर में 53 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
डुमरिया की पारी का गिरना
जवाब में बल्लेबाजी करने आई डुमरिया की टीम 15.3 ओवर में केवल 102 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह धालभूमगढ़ ने 116 रन से जीत हासिल की. डुमरिया की ओर से रूपेश कुमार ने 26 गेंदों में 5 चौकों के साथ 28 रन, प्रशांत सोरेन ने 26 गेंदों में 2 चौकों के साथ 13 रन और राजा राम ने 10 गेंदों में 3 चौकों के साथ 17 रन बनाए.
धालभूमगढ़ की गेंदबाजी का दबदबा
धालभूमगढ़ की गेंदबाजी में आसिफ अली ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट, जबकि सूरज कुमार ने 2 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट झटके. मीकू साव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के अंपायर अरशद अहमद और इरफान हुसैन थे, जबकि स्कोरर अभिजीत साव रहे. अगले दिन का मैच कासिदा और घाटशिला के बीच खेला जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।