उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक बंद घर से चोरी किए गए सामान के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना तब सामने आई जब गृहस्वामी, छत्तीसगढ़ में तैनात सीआरपीएफ जवान कृष्णु राय ने अपने घर लौटने पर चोरी के बारे में छानबीन शुरू की. घर में चोरी की आशंका के बाद उन्होंने आसपास के इलाके में जांच की, जिसके दौरान पता चला कि कटिंगपड़ा के कुछ युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
घाटशिला पुलिस ने की छापेमारी
सूचना मिलने पर घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन ने अपनी टीम के साथ कटिंगपड़ा स्थित युवक विजय नामाता के घर पर छापेमारी की. पुलिस ने वहां से चोरी किए गए कई सामान, जैसे पलंग, ड्रेसिंग टेबल, और अन्य वस्तुएं बरामद की. इस कार्रवाई में आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है.
चोरी के सामान की रिकवरी
घटना के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई अभी जारी है. कई युवक इस मामले में शामिल हैं और चोरी के सामान को विभिन्न स्थानों पर बेचा गया है. पुलिस अब चोरी के सभी सामान की रिकवरी करने के बाद मामले का पूरा खुलासा करेगी.
पिछले दिनों की चोरी
जानकारी के अनुसार, गोपालपुर गांव में बीते दो दिन पहले भी एक बंद घर से पंखे, वायरिंग का तार, पलंग, भगवान की मूर्तियां, और सोने-चांदी के अन्य कीमती सामान की चोरी हुई थी. गृहस्वामी कृष्णु राय और उनके भाई शांतनु राय, जो दोनों सीआरपीएफ में कार्यरत हैं, गुवाहाटी और छत्तीसगढ़ में रहते हैं.
अगले कदम
पुलिस ने फिलहाल आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है. जल्द ही चोरी की पूरी कहानी और उसके अन्य आरोपियों के बारे में खुलासा किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।