उदितवाणी, घाटशिला: घाटशिला एसडीपीओ कार्यालय में बुधवार को एसडीपीओ अजित कुजूर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीपीओ ने सभी अधीनस्थ थाना अधिकारियों को अपराध नियंत्रण को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
अपराध नियंत्रण के लिए उठाए गए कदम
एसडीपीओ ने बैठक में अपराधी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने, क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने, और पुराने अपराधी प्रवृत्तियों पर नजर रखने की बात भी की. बैठक में इन मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गई ताकि अपराध को कम किया जा सके.
अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
बैठक में घाटशिला थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे. एसडीपीओ ने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय बढ़ाने और अपराध नियंत्रण की दिशा में पूरी ताकत से काम करने की अपेक्षा की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।