उदितवाणी, घाटशिला: घाटशिला के रमरागोङा गांव स्थित सबर बस्ती में भाजपा नेत्री और समाजसेवी डॉ. सुनीता देबदूत सोरेन ने 50 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए. यह कार्यक्रम कड़ी ठंड से बचाव के लिए आयोजित किया गया था, ताकि असहाय और गरीब लोग सर्दी से राहत पा सकें. डॉ. सुनीता ने कहा कि इस कड़ी सर्दी में हर साल की तरह इस वर्ष भी कंबल वितरण का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों से सर्दी की मार बढ़ गई है, जिससे खासकर दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग प्रभावित हो रहे हैं.
समाज के प्रति संवेदनशीलता और प्रयास
डॉ. सुनीता ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग को ठंड से राहत दिलाना है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य अंत्योदय तक सहायता पहुंचाना है. इस कार्यक्रम में कंबल उन लोगों को दिया गया जिनकी वास्तव में इसकी जरूरत थी. डॉ. सुनीता ने कहा, “हमारे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम उन तक मदद पहुंचाएं जो इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.”
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस अवसर पर मुसाबनी मंडल अध्यक्ष जयंत घोष, निमा रजक, संतोष मुर्मू, निहार दत्ता, संजय हेंब्रम, ठाकुर मुर्मू, सितामुनी मुर्मू सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।