उदित वाणी, घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के कालापात्थर गांव के समीप मुख्य सड़क पर गुरुवार की देर शाम दो बाइक की टक्कर में चार युवा गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल चारों युवक को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला लाया गया. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रामचंद्र मुर्मू ने प्राथमिक उपचार कर घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण सभी घायल को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया. चिकित्सक ने बताया कि सपन मानकी का दाहिना पैर टूट गया है जबकि कालीचरण मानकी की स्थिति काफी गंभीर है दोनों एक बाइक पर सवार थे. बताया जा रहा है कि विपरित दिशा से आ रहा बाइक सवार भादुआ गांव निवासी सपन मुर्मू की स्थिति काफी खराब है उसके साथ बाइक पर सवार दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।