उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला प्रखंड के बीहड़ पंचायत स्थित झाटीझरना में एक नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य, देवयानी मुर्मू द्वारा किया गया. उद्घाटन समारोह में श्रीमती मुर्मू ने शिविर के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन पशुपालकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.
पशुपालकों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
शिविर के दौरान पशुपालकों को पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. श्रीमती मुर्मू ने बताया कि पशुपालकों में जागरूकता का अभाव है, जिसके कारण उनकी जानकारी में कमी रहती है. इस शिविर के माध्यम से उन्हें सही तरीके से पशुपालन और पशुओं की देखभाल की जानकारी दी जा रही है.
बीमार पशुओं का इलाज और दवा वितरण
शिविर में विभिन्न गांवों से आए पशुपालकों ने अपने बीमार पशुओं का इलाज करवाया. पशुओं की जांच के बाद उन्हें नि:शुल्क दवाइयाँ दी गई. इस मौके पर पंसस बेहूला मुंडा, रवींद्रनाथ प्रमाणिक, फुदान हांसदा, बंकिम सिंह, देवव्रत महतो, सुरेंद्रनाथ सोरेन, विजय सिंह, चवन सिंह, सरस्वती सिंह, हिमानी सिंह, और हिमानी महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।