उदित वाणी, घाटशिला: गुड़ाबांदा प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित आसानबनी गांव में पंडित रघुनाथ मुर्मू मेमोरियल क्लब के सौजन्य से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस रोमांचक टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जबरदस्त संघर्ष के बीच खेला गया.
खेल नीति से खिलाड़ियों को मिलेगा रोजगार: रामदास सोरेन
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार खेल नीति बनाकर युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रही है. सरकार द्वारा पंचायत, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ताकि खिलाड़ियों को उचित मंच मिल सके. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं में फुटबॉल का जुनून रग-रग में बसा हुआ है. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य के 24 जिलों में खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
शिक्षा के महत्व पर दिया जोर
मंत्री ने खेल के साथ शिक्षा को भी जरूरी बताते हुए कहा कि झारखंड के विकास के लिए शिक्षा अनिवार्य है. उन्होंने ग्रामीण समुदाय से आग्रह किया कि वे खेल के साथ-साथ शिक्षा में भी आगे बढ़ें ताकि राज्य का भविष्य उज्ज्वल हो सके.
झीलिक मालिक एफसी ने जीता खिताब
फाइनल मुकाबले में झीलिक मालिक एफसी ने सुपरस्टार मुसाबनी को टाई ब्रेकर के जरिए हराकर चैंपियन का गौरव हासिल किया. विजेता टीम को मंत्री रामदास सोरेन ने 25,000 रुपये नगद और ट्रॉफी प्रदान की, जबकि उपविजेता टीम को 19,000 रुपये नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस मौके पर स्थानीय मुखिया फुलमनी मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भक्त, काली पद गोराई, कानू सामंत, सुराई टुडू, अर्जुन चंद्र हासदा, विक्रम मार्डी, अपा हेंब्रम, सुशील मार्डी सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील टुडू, सचिव खुदीराम माहली और ग्राम प्रधान विक्रम हांसदा मौजूद रहे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन कर सभी का अभिवादन किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।