उदित वाणी, घाटशिला: मउभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में आयोजित बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइटर एलेवन घाटशिला ने चिराग एलेवन आसनबनी को हराकर शानदार जीत हासिल की. यह मुकाबला दुधिया रौशनी में खेला गया और दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया. फाइटर एलेवन ने 74 रन बनाकर चिराग एलेवन के 73 रन के लक्ष्य को पछाड़ा, जिससे उन्होंने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया.
फाइनल मैच का रोमांच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चिराग एलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 73 रन बनाये. इसके जवाब में फाइटर एलेवन घाटशिला ने 9.3 ओवर में 74 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. फाइटर एलेवन की टीम ने अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया. मैच के बाद विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये और उप विजेता टीम को एक लाख रुपये के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई.
सेमीफाइनल की जोरदार टक्कर
शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में चिराग एलेवन आसनबनी ने स्पोर्टिंग क्लब चाकुलिया को हराया. चिराग एलेवन ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 113 रन बनाये, जबकि चाकुलिया की टीम 64 रन पर ऑल आउट हो गई. दूसरे सेमीफाइनल मैच में फाइटर जीटीएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाये, और वरदान मउभंडार की टीम 88 रन ही बना पाई.
उद्घाटन समारोह और उत्सव
फाइनल मैच का उद्घाटन एचसीएल आईसीसी के डायरेक्टर माइंस संजीव कुमार सिंह, युनिट हेड एस एस सेट्टी, और अन्य गणमान्य अतिथियों ने बैलून उड़ाकर किया. इस दौरान मैदान के चारों ओर जमकर आतिशबाजी हुई और मैच का आनंद लेने के लिए हजारों दर्शक मैदान में पहुंचे.
पुरस्कार वितरण और सम्मान
फाइनल मैच के दौरान विजेता और उप विजेता टीमों के अलावा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर जैसे पुरस्कार भी प्रदान किए गए. यह प्रतियोगिता न केवल खेल के प्रति प्रेम को बढ़ावा देती है, बल्कि खिलाड़ियों के अद्वितीय प्रदर्शन को भी सराहती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।