उदित वाणी, घाटशिला: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 17वीं विजय बोस क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच धालभुमगढ़ के नरसिंहगढ़ हाई स्कूल प्लस टू मैदान में काशिदा बी और डुमरिया के बीच खेला गया. इस मैच में डुमरिया की टीम ने काशिदा बी को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की.
काशिदा की टीम ने पहले बल्लेबाजी की
टॉस जीतकर काशिदा बी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 25 ओवरों में काशिदा की टीम 9 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी. इस दौरान हिमेश महतो ने 33 गेंदों पर 36 रन बनाए और रजत शर्मा ने 33 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 34 रन बनाए.
डुमरिया के गेंदबाजों ने कसा शिकंजा
डुमरिया की ओर से कप्तान राजाराम हांसदा ने 5 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि रोहित गिरी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इनकी कसी हुई गेंदबाजी ने काशिदा बी के बल्लेबाजों को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया.
डुमरिया की टीम ने पलटवार करते हुए जीत हासिल की
जवाबी पारी में डुमरिया की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 16.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन बना लिए, जिससे उन्होंने मैच को 6 विकेट से जीत लिया. हेमंत मार्डी ने तूफानी पारी खेलते हुए 48 गेंदों पर 8 छक्के और 9 चौके लगाए, और 97 रन बनाए. रूपेश कुमार ने 28 गेंदों पर 24 रन बनाए.
काशिदा बी की ओर से गेंदबाजी में ऋषभ सिन्हा का योगदान
काशिदा बी की टीम की ओर से गेंदबाजी में ऋषभ सिन्हा ने 5 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, लेकिन वे डुमरिया की टीम को रुकने से नहीं रोक सके.
मैन ऑफ द मैच हेमंत मार्डी
हेमंत मार्डी की शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के अंपायर अरशद अहमद और आसिफ अली थे, जबकि स्कोरर की भूमिका शेख समीम ने निभाई.
आगे का मैच: करणडीह और धालभुमगढ़ के बीच
शनिवार को अगले मैच में करणडीह और धालभुमगढ़ की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी, जिससे टूर्नामेंट में और भी रोमांच बढ़ेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।