उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला में आज, 7 दिसंबर 2024 को संविधान रक्षक अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन घाटशिला प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने किया. प्रखंड अध्यक्ष सत्यजीत सीट की अध्यक्षता में मऊभंडार मजदूर यूनियन कार्यकाल में बैठक सह सभा का आयोजन हुआ.
कांग्रेस नेताओं का तीखा हमला
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस सचिव और घाटशिला विधानसभा के प्रभारी देबू चटर्जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव और 20 सूत्री पूर्वी सिंहभूम जिला सदस्य श्री सनत कालटू चक्रवर्ती उपस्थित थे.
मुख्य अतिथि देबू चटर्जी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा संवैधानिक मूल्यों की हत्या करने पर तुली हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोकतांत्रिक संस्थाओं को खत्म कर रही है और चुनावों में धोखाधड़ी करने के लिए ईवीएम में गड़बड़ी कर रही है. उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए भाजपा के इस रवैये का विरोध करने की आवश्यकता जताई.
संविधान की अहमियत पर जोर
विशिष्ट अतिथि सनत कालटू चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान हमारे देश की धड़कन है और इसके बिना देश नहीं चल सकता. उन्होंने कहा कि संविधान के कारण ही विविध धर्मों और समुदायों के लोग भारत में एक साथ रहते हैं. उन्होंने युवा वर्ग से अपील की कि वे संविधान को बचाने के इस संघर्ष में आगे आएं और भाजपा के कुशासन और तानाशाही का विरोध करें.
समाज के विभिन्न वर्गों की उपस्थिति
सभा को हरवेल सिंह, मकरा पातर और अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर वरिष्ठ नेता बादल गिरी, शमशाद खान, महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष रुखसाना खातून, शेख आज़ाद, मकरा पातर, अजय दे, मानव दास, रपिंदर सिंह, राजा दत्ता, प्रमोद सिंह, मो. वसीम, आशीष नमाता, संजीवन सीट, बाबू राव, मुचीराम मांझी, मो. इरफान, बांके, बाबू फ्लावर, पप्पू सिंह, मनोज कुमार, विश्वनाथ प्रताप सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संविधान बचाने के लिए एकजुट होने का आह्वान
इस कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने सभी नागरिकों से एकजुट होकर संविधान बचाने और भाजपा के कुशासन का विरोध करने का आह्वान किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।