उदित वाणी, घाटशिला: मुसाबनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बादिया उर्दू के प्रांगण में कुड़मी संस्कृति विकास समिति झारखंड और वादिया मुसाबनीवासियों के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और समाज सेवा की मिसाल पेश की.
रक्तदान शिविर की सफलता
रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किया गया. इस दौरान कुल 95 लोगों ने पंजीकरण करवाया और 81 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इसमें 4 महिलाएं और 77 पुरुष रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. शिविर में रक्तदान के प्रति लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला, जो इस अभियान की सफलता का प्रमुख कारण था.
मरहूम जमील अहमद को दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर मरहूम जमील अहमद के सुपुत्र शेख अखिल ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए रक्तदान किया. उनका यह कदम आयोजन को और भी प्रेरणादायक बना गया. आयोजन समिति ने जमील अहमद की पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र को शॉल, मोमेंटो और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
स्वास्थ्य जांच और घरेलू उपचार
रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य विशेषज्ञ जितेंद्र श्रीवास्तव द्वारा मशीन के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. इसके साथ ही, जरुरत मंद मरीजों को घरेलू उपचार के सुझाव भी दिए गए, जिससे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया.
आयोजन में प्रमुख योगदान
रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में मोहम्मद अफरोज, स्वपन महतो, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद परवेज अंसारी, और शेख बदरुद्दीन अली का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा. इन लोगों ने अपने अथक प्रयासों से शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उपस्थित लोग
इस अवसर पर मोहम्मद अफरोज, सपना महतो, प्रधानाध्यापक मोहम्मद समीम, शिक्षक मोहम्मद परवेज अंसारी, साजिद अहमद, शेख बदरुद्दीन अली, सोनू सिंह, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद साहिल, कार्मि माझी, सोमा महतो, जिमि खान, आलम खान, इकबाल खान, कामरेड खुदीराम महतो, मो मेराज सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।