उदितवाणी, घाटशिला: अनुमंडल के इतिहास में पहली बार ताम्र प्रतिभा मैदान में 18वीं सीनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन आज, शुक्रवार को दोपहर 1 बजे किया जाएगा. इस आयोजन में प्रदेश के 22 जिलों से 500 से ज्यादा बालक और बालिका खिलाड़ी भाग लेने के लिए ताम्र नगरी पहुंच चुके हैं. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में प्रदेश के स्कूली शिक्षा, साक्षरता और निबंधन मंत्री रामदास सोरेन, आईसीसी के कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर सेठी, झारखंड खो-खो संगठन के प्रदेश सचिव संतोष कुमार, और आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह मौजूद रहेंगे.
खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था
आईसीसी कंपनी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों जैसे कॉपर क्लब, आईसीसी क्लब, महिला समिति का कार्यालय और आईसीसी वर्कर्स यूनियन में खिलाड़ियों, उनके मैनेजर और प्रशिक्षकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. यह आयोजन तीन दिन तक चलेगा, जिसमें विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी दो अलग-अलग कोर्टों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
दिवसीय प्रतियोगिता का रोमांच
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में हर दिन सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खेल जारी रहेगा. आयोजकों ने घाटशिला वासियों से अपील की है कि वे इस प्रदेश स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप को देखने के लिए मैदान में जरूर आएं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।