उदित वाणी, कांड्रा: गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया. स्कूल प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में नेताजी के योगदान और आदर्शों को स्मरण करते हुए सभी ने श्रद्धा और सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी.
माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का आरंभ स्कूल के निर्देशक सुब्रतो राय द्वारा नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ. इसके बाद वाइस चेयरपर्सन रिंकू राय, प्रिंसिपल किरण चोली, एडमिनिस्ट्रेटर रीमा बनर्जी और सेक्रेटरी श्रीमती शिप्रा पाल ने दीप प्रज्वलन कर नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित की.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा देशभक्ति का जज्बा
कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. उन्होंने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत किए. बच्चों के जोश और समर्पण ने वातावरण को जीवंत बना दिया.
शिक्षकों और विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी
कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाएं चंदना सिंह, मुकेश पाठक, रूपम सिंह, सरिता मिश्रा, सरिता मोहंती, शीला महतो, अमित महतो, रस्मिता साहू, श्वेता, पोमा और नीलु समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं. उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम को सफल बनाया.
वाइस चेयरपर्सन का प्रेरणादायक संबोधन
कार्यक्रम के अंत में वाइस चेयरपर्सन श्रीमती रिंकू राय ने बच्चों को संबोधित किया. उन्होंने नेताजी के आदर्शों और बलिदानों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, “नेताजी का जीवन हमें साहस, सत्य और देशभक्ति की शिक्षा देता है. हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए.”
देशभक्ति की भावना को किया प्रबल
इस आयोजन ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों में देशभक्ति की भावना को और भी मजबूत किया. नेताजी की जयंती का यह उत्सव उनके विचारों और प्रेरणाओं को आत्मसात करने का महत्वपूर्ण अवसर बना.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।