उदित वाणी, कांड्रा: मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्रीनिवासन और मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय वर्णवाल ने सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड की पंचायतों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का जायजा लिया और कार्यस्थलों की स्थिति का मूल्यांकन किया.
पंचायतों का निरीक्षण
गम्हरिया प्रखंड के बङाकांकङा और बीरबांस पंचायतों में चल रही बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, और मेड़बंदी योजनाओं का निरीक्षण किया गया. इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र में सुधार करना है.
निर्देशों का पालन
निरीक्षण के दौरान, श्रीनिवासन और मृत्युंजय वर्णवाल ने कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर सभी आवश्यक सुविधाओं का होना अनिवार्य है. इसके अलावा, सूचनापट्टों को स्पष्ट रूप से लिखा जाना चाहिए. मनरेगा श्रमिकों का जॉव कार्ड उनके भुगतान के अनुरूप अद्यतन करना चाहिए.
अबुआ आवास योजनाओं पर ध्यान
साथ ही, अबुआ आवास योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया. जिन लाभुकों का प्लींथ लेवल तक निर्माण हो चुका है, उन्हें द्वितीय किस्त का भुगतान समय पर किया जाएगा. इसके अलावा, अबुआ आवास योजना के लाभुकों को स्वयं अपनी योजना का जिओ टैग करने का निर्देश भी दिया गया.
आवास निर्माण की समीक्षा
इस निरीक्षण में यह भी कहा गया कि पंचायतों में स्वीकृत लाभुकों को कार्य के अनुसार चार भागों में बांटकर प्रत्येक सप्ताह उनके कार्यों और भुगतान की समीक्षा की जाएगी. यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि आवासों का निर्माण निर्धारित समय में पूरा हो सके.
समीक्षा बैठक में अधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्त्ता कुमार रजत, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी, और अन्य पंचायत पदाधिकारी एवं कर्मीगण भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।