उदितवाणी, आदित्यपुर: अखिल विश्व गायत्री परिवार की ज्योति कलश रथ यात्रा ने आज गम्हरिया क्षेत्र की ओर रुख किया. इससे पहले, यह यात्रा आदित्यपुर-01 के विभिन्न क्षेत्रों में भक्तों से घिरी रही.
आदित्यपुर में हुआ मंदिरों का भ्रमण
ज्योति कलश रथ यात्रा ने आदित्यपुर-01 के हरिओम नगर, बैंक कॉलोनी, माँझी टोला बस्ती के काली मंदिर और एस टाइप के महावीर मंदिर में भ्रमण किया. इस दौरान भक्तों ने यात्रा का स्वागत किया और बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया.
गम्हरिया में पहुंचेगी श्रद्धा की ज्योति
आदित्यपुर के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते हुए अब रथ यात्रा गम्हरिया के लिए रवाना हो गई है. यह यात्रा अपने साथ आध्यात्मिक ऊर्जा और श्रद्धा का संदेश लेकर जा रही है.
भक्ति और उल्लास का माहौल
यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. भक्तों ने गायत्री परिवार के इस आयोजन की सराहना की और इसे आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक बताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।