उदित वाणी, कांड्रा: होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गम्हरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने की और उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की.
अफवाह और हुड़दंग पर होगी कड़ी कार्रवाई
थाना प्रभारी ने कहा कि हुड़दंग करने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. अगर कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गम्हरिया के अंचल अधिकारी कुमार अरविंद वेदिया ने बताया कि होली के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे. पूरे क्षेत्र में लगातार गश्त होगी और शरारती तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.
सुझावों पर अमल का आश्वासन
बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों और अन्य गणमान्य लोगों ने शांति बनाए रखने के लिए कई सुझाव दिए, जिन पर अमल करने का आश्वासन दिया गया.
बैठक में शामिल गणमान्य लोग
इस अवसर पर मुखिया रिंटू देवी, निरोला सरदार, पंसस अमरेश ईश्वर, राजू रजक, डीएन सिंह, ग्राम प्रधान विनोद महतो, कविलास यादव, विकास कुमार शर्मा, कमलदेव राय, अमित सिंहदेव, अजीत सिंह, मनीष कुमार सिंह, रश्मि साहू, सुनीता मिश्रा, बाबू मिश्रा, संतोष तिवारी, रजनी तिवारी समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।