उदित वाणी, आदित्यपुर: गम्हरिया के मोतीनगर स्थित मार्ग संख्या-01 में पप्पू महतो के घर हुई चोरी का पुलिस ने सफल उदभेदन कर लिया है. इस मामले में आदित्यपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी करण सिंह सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य गिरफ्तार आरोपियों में आलोक कुमार सोनी और विष्णु कुमार सोनार शामिल हैं.
रांची से हुई गिरफ्तारी, चोरी का सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों को रांची से गिरफ्तार किया. जांच में पाया गया कि आलोक और विष्णु चोरी किए गए सामान की खरीद-बिक्री में संलिप्त थे. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी गए आभूषण भी बरामद कर लिए हैं. जब्त किए गए सामान में सोने की अंगूठी, सोने की कान की बाली, चांदी का ब्रासलेट, चांदी की चेन, चांदी का कछुआ और अन्य वस्तुएं शामिल हैं.
कुंभ स्नान के दौरान घर में हुई थी चोरी
पप्पू महतो की पत्नी उषा देवी ने आदित्यपुर थाना में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी. घटना के समय पप्पू महतो सपरिवार कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे, उसी दौरान चोरों ने घर को निशाना बनाया. पुलिस ने इस मामले में आदित्यपुर थाना कांड संख्या-71/2025, दिनांक 06.03.2025, धारा-305 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की.
पुलिस का कहना है कि आगे भी जांच जारी रहेगी और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।