उदित वाणी, कोलाबीरा : गम्हरिया प्रखंड के कालिकापुर व जगन्नाथपुर पंचायत अंतर्गत सालडीह व बलरामपुर मौजा के वनभूमि को भू-माफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर बेचे जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. लगातार विभाग से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सांसद जोबा माझी को ज्ञापन सौंप वनभूमि पर अतिक्रमण रोकने व भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
ज्ञापन में कहा गया है कि भू-माफिया द्वारा पहले लोगों को झोपड़ी बनाकर अस्थायी रूप से जमीन दी जा रही है, जिसके बाद धीरे-धीरे उस पर मकान बनाकर जमीन को अतिक्रमण किया जा रहा है. इसको लेकर कई बार विभाग के पदाधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. ज्ञापन सौंपने वालों में धानाई हांसदा, लोकेश्वर टुडू, सोम टुडू, राकेश टुडू आदि शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।