उदित वाणी गम्हरिया: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नव ज्योति विद्या मंदिर जगन्नाथपुर, में बच्चों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ‘सोशल मिडिया’ विषय पर आयोजित इस वाद विवाद प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ तक के काफी संख्या में बच्चो ने भाग लिया.
इस दौरान निर्णायक मंडली में विद्यालय के सचिव संजीव श्रीवास्तव, प्रधानाध्यपिका अनामिका श्रीवास्तव और शिक्षक अबानीकांत मंडल शामिल थे. निर्णायक मंडली द्वारा उक्त विषय पर प्रतिभागियों से कई प्रश्न पूछे गए जिसमे सर्वाधिक जवाब देकर अंगेस्ट की टीम विजेता बनी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अनिशा श्रीवास्तव ने किया. प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाध्यपिका अनामिका श्रीवास्तव ने बच्चो को संबाधित करते हुए कहा कि सोशल मिडिया वर्तमान समय मे खराब या बच्चों को बिगाड़ने वाली चीज़ नहीं है.
यह हम पर निर्भर करता है कि इसका हम कितना और किसलिए उपयोग करते है. इसलिए सभी लोगों को सोशल मिडिया का उपयोग अपनी सीमा में रहकर और बड़ों के निगरानी मे करना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।