उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक गम्हारिया स्थित बड़ौदा मेडिकल हॉल में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजू चौधरी ने की, जिसमें संगठन से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.
वार्षिक आम बैठक और चुनाव की तैयारी
बैठक में आगामी 2 मार्च को संगठन की वार्षिक आम बैठक एवं जिला संगठन का चुनाव आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से अनिल कुमार सिंह (कुमार मेडिकल, एस टाइप, आदित्यपुर) को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया. यह बैठक और चुनाव होटल पारस हाईट, गम्हारिया में संपन्न होगा.
बैठक में शामिल पदाधिकारी
इस कार्यकारिणी बैठक में जिला अध्यक्ष राजू चौधरी, सचिव मनोज चौधरी, कोषाध्यक्ष अजय मिश्रा, सुमन कुमार झा, अनिल कुमार सिंह, प्रलय कुमार दे और सुदीप्त कुमार चटर्जी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
आगे की रणनीति
बैठक में आगामी चुनाव को पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया गया. साथ ही, संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।