उदित वाणी आदित्यपुर : आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी, आदित्यपुर में नवनिर्मित स्वर्णरेखा फ्लैट कॉरिडोर पॉर्ट-2 आज उदघाटित हुआ. इसका उदघाटन रेलवे महाप्रबन्धक अनिल कुमार मिश्रा ने किया. इस अवसर पर चक्रधरपुर के मंडल रेल प्रबन्धक श्री राठौर सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
नवनिर्मित फ्लैटों का किया निरीक्षण रेलवे जीएम ने रेलवे कॉलोनी, आदित्यपुर में नवनिर्मित फ्लैट का निरीक्षण किया. और फ्लैट की बनावट तथा पॉर्किंग स्पेस को देखकर प्रसन्नता जताया. इस दौरान रेलवे जीएम नवनिर्मित फ्लैट परिसर में पौधारोपण भी किया.
सेटेलाइट स्टेशन के रुप में विकसित होगा आदित्यपुर रेलवे जी एम ने कहा कि आदित्यपुर भविष्य में टाटानगर के स्टेशन के सेटेलाईट स्टेशन के रुप में विकसित होगा. और अप्रैल-2025 तक आदित्यपुर तक थर्ड लाईन का परिचालन भी शुरु हो जायेगा. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को पूर्णरुप से तैयार होने में और दो साल का समय लग सकता है. इससे पूर्व रेलवे जीएम ने सीनी के जोनल रेलवे प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन किया, जहाँ स्टेशन मॉस्टर और गॉर्ड को प्रशिक्षण दिया जाता है. जी एम लगभग आधा घंटा तक आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर रुके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।