उदित वाणी, जमशेदपुर: Young Indian (YI) जमशेदपुर द्वारा आयोजित YI Eastern Region Council Meeting (ERCM) 2025 का समापन हो गया. यह दो दिवसीय सत्र उत्साहपूर्ण और ऊर्जा से भरपूर रहा. काउंसिल मीटिंग में 9 ईस्टर्न रीजन चैप्टर और 120 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान नेतृत्व, नवाचार और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की गई.
रोमांचक गतिविधियां और व्यावसायिक सत्र
कार्यक्रम में कई रोमांचक गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसमें टाटा मोटर्स का औद्योगिक दौरा, जमशेदपुर ट्रेजर हंट और XLRI के प्रोफेसर सुनील कुमार सारंगी द्वारा आयोजित एक विचारोत्तेजक व्यावसायिक सत्र प्रमुख आकर्षण थे. इसके साथ ही, कार्यक्रम की शाम में बंदिश बैंड ने शानदार संगीत प्रस्तुत किया, जिससे माहौल और भी रंगीन हो गया.
ERCM बैठक और पुरस्कारों का वितरण
समापन के दिन एक और महत्वपूर्ण ERCM बैठक हुई, जिसमें रायपुर, दुर्ग, कोलकाता, सिलीगुड़ी, सिक्किम, रांची, भुवनेश्वर, बालासोर और जमशेदपुर सहित विभिन्न पूर्वी क्षेत्र के चैप्टरों ने भाग लिया. इस दौरान, YI जमशेदपुर को उनकी उत्कृष्ट पहल और प्रभावशाली कार्यों के लिए 6 क्षेत्रीय पुरस्कार और 2 चैप्टर पुरस्कार प्राप्त हुए. यह पुरस्कार YI मिशन के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं.
तालाब कायाकल्प की पहल
इस मीटिंग का एक विशेष आकर्षण शहर के एक तालाब का कायाकल्प था. इस पहल के तहत 15वें तालाब का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन का नेतृत्व राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन अध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने किया. अरुश मेटल कास्टिंग लिमिटेड के अरुश सभरवाल ने भी इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।