उदित वाणी, जमशेदपुर: 21 दिसम्बर को, यू.एन. द्वारा घोषित विश्व मेडिटेशन डे के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ के सोनारी, मरीन ड्राइव स्थित मुख्य सेवाकेंद्र – युनिवर्सल पीस पैलेस में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम संध्या 4:00 से शुरू होगा, जिसमें मेडिटेशन और मानसिक शांति के महत्व पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा समाज को सशक्त बनाने, नई प्रेरणा देने और व्यक्तिगत विकास के लक्ष्य के तहत दिव्यांग वर्ग की सेवा हेतु एक राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान ब्रह्माकुमारीज़ और झारखंड राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है. इस पहल के तहत, जमशेदपुर शहर के ब्रह्माकुमारीज़ बिष्टुपुर सेवाकेंद्र में दिव्यांग जनों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
दिव्यांग सेवा अभियान का विस्तार
यह अभियान महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड सरकार और ब्रह्माकुमारीज़ के संयुक्त प्रयास से 15 दिसंबर 2024 से 8 जनवरी 2025 तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों जैसे रांची, जमशेदपुर, धनबाद और देवगढ़ में प्रशिक्षण और सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जमशेदपुर में 19 से 21 दिसंबर 2024 तक विभिन्न दिव्यांग स्कूलों में यह सेवा कार्य किया जायेगा.
सूर्यप्रकाश भाई जी का संबोधन
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माउंट आबू, राजस्थान से आए सूर्यप्रकाश भाई जी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था समाज के विभिन्न वर्गों के अलावा, विशेष रूप से दिव्यांग जनों को आत्मविश्वास बढ़ाने, आत्मनिर्भर बनाने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित करने के लिए कई रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
यू.एन. द्वारा घोषित वर्ल्ड मेडिटेशन डे
झारखंड में दिव्यांग सेवा कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर डॉ. पियूश रंजन (एम.बी.बी.एस., एम.डी.) ने इस अवसर पर कहा कि यू.एन. द्वारा घोषित वर्ल्ड मेडिटेशन डे एक सराहनीय कदम है, जो समाज में ध्यान और सकारात्मक जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है.
दिव्यांग बच्चों के लिए रचनात्मक गतिविधियाँ
20 दिसम्बर को, साकची स्थित पाथ पैरेंट असोसिएशन फॉर स्पेशल चिल्ड्रेन और नॉर्दन टाउन के स्कूल ऑफ होप में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में बच्चों को जीवन मूल्यों की शिक्षा दी गई, विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ करवाई गईं और उन्हें मेडिटेशन की विधि भी सिखाई गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।