उदित वाणी, प्रयागराज: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाई. वह अपने परिवार के साथ संगम पहुंचे थे. त्रिवेणी में पवित्र स्नान के बाद, उन्होंने मां गंगा की विधि-विधान से पूजा अर्चना की. उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी उपस्थित थे.
उत्तर प्रदेश सरकार ने की बेहतरीन व्यवस्था
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा किए गए इंतजामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस बड़े धार्मिक आयोजन के लिए शानदार व्यवस्था की है. प्रशासन और पुलिस ने कड़ी मेहनत की है. हजारों श्रद्धालु सड़क मार्ग से भी यात्रा कर रहे हैं. हम सभी की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं.
धर्म और संस्कृति का अद्भुत मिलाजुला समागम
आस्था, आध्यात्म और सनातन परंपरा के अद्भुत समागम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाकुंभ में सम्मिलित होते हुए गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन त्रिवेणी संगम में सपरिवार आस्था की डुबकी लगाई. धर्म और अध्यात्म की पावन नगरी तीर्थराज प्रयाग में उनके आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उन्हें कुंभ कलश प्रदान कर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।