उदितवाणी, आदित्यपुर: दिंदली सार्वजनिक टूसू पूजा कमिटी द्वारा आज फुटबॉल मैदान, आदित्यपुर में आयोजित टुसू मेला में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु और दर्शक उपस्थित हुए. इस मेले में झारखंडी संस्कृति और पारंपरिक संगीत की महक ने एक अलग ही रंग जमाया.
झारखंडी अस्मिता का प्रतीक टुसू मेला
टुसू मेला झारखंडी अस्मिता से जुड़ा हुआ एक पवित्र पर्व है और इसे यहां की सांस्कृतिक पहचान के रूप में देखा जाता है. इस मौके पर टुसू की विभिन्न प्रतिमाएं भी विभिन्न स्थानों से लाकर फुटबॉल मैदान में स्थापित की गईं. मेले में उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू और कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबूज कुमार शामिल थे.
झुमूर संगीत पर दर्शकों का उल्लास
टुसू मेला के दौरान बादल पॉल एंड टीम द्वारा प्रस्तुत झुमूर संगीत ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया. उनके आकर्षक और मनभावन संगीत कार्यक्रम को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा और वे संगीत की धुनों पर झूमते रहे.
फुटबॉल मैदान में उमड़ी भीड़
टुसू मेला के दौरान फुटबॉल मैदान में लोगों का जमावड़ा देखा गया. यहाँ उपस्थित लोग इस सांस्कृतिक पर्व का आनंद लेने और टुसू मेला के आकर्षक नजारे का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे थे.
क्या टुसू मेला आदित्यपुर में सांस्कृतिक धरोहर को और समृद्ध करेगा?
इस सांस्कृतिक आयोजन ने आदित्यपुर में अपनी विशेष पहचान बनाई है. टुसू मेला के आयोजन से न केवल यहां की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा मिला है, बल्कि स्थानीय लोगों में उत्साह और एकता का भाव भी देखने को मिला है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।