उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह का जन्मदिन कंपनी के विभिन्न डिविजनों समेत यूनियन कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया. जन्मदिन समारोह में यूनियन के महामंत्री आर.के. सिंह, प्रबंधन के वरिष्ठ पदाधिकारियों, यूनियन पदाधिकारियों, कमेटी मेंबर्स समेत आर.के. सिंह फैंस क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
फाउंड्री डिवीजन के सभागार में गुरमीत सिंह तोते ने अपने जन्मदिन का केक काटा. समारोह में ईआर हेड सौमिक रॉय, महामंत्री आर.के. सिंह, फाउंड्री डिवीजन के जीएम डॉ. डी.एस. प्रधान समेत अन्य शामिल थे.
महामंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि तोते भाई समय और यादाश्त के पक्के हैं. इनसे औरों को सीख लेने की जरूरत है. वे भले ही 60 के हो गए हैं, लेकिन इनका जोश आज भी 16 का है. हम पुणे या मुंबई जहां भी गए, साथ-साथ गए.
ईआर हेड सौमिक रॉय ने गुरमीत सिंह के कुशल व्यक्तित्व की तारीफ की. गुरमीत सिंह ऊपर से भले कठोर दिखते हैं, परंतु बहुत नरम दिल इंसान हैं. मैं इनके सुखद और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.
यूनियन की ओर से स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर अध्यक्ष गुरमीत सिंह को जन्मदिन की बधाई दी गई. बाद में दोपहर एक बजे वर्ल्ड ट्रक डिवीजन में अध्यक्ष गुरमीत सिंह का जन्मोत्सव मनाया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।