उदित वाणी, गम्हरिया : गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में ग्रीष्मावकाश के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय समर कैंप का भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ. कैंप की विधिवत घोषणा विद्यालय के प्रशासक ब्रदर अमलराज ने की.
कक्षा 3 से 12 तक के 230 बच्चों ने लिया भाग
इस विशेष आयोजन में कक्षा 3 से 12 तक के लगभग 230 विद्यार्थियों ने भाग लिया. बच्चों ने इस समर कैंप को केवल एक मनोरंजन नहीं, बल्कि मस्ती के साथ सीखने की पाठशाला के रूप में अनुभव किया.
खेलों और फिटनेस सत्रों से मिला बहुआयामी विकास
समर कैंप में विभिन्न खेल गतिविधियों के साथ-साथ योग और जुंबा जैसे सत्रों को भी शामिल किया गया था. इन गतिविधियों से बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को नई दिशा मिली.
खेल प्रशिक्षकों का रहा विशेष योगदान
विद्यालय के प्रशिक्षक विकास सिंह, सुजीत रजक, सुनीता मांझी और तूलिका धारा कोले ने बच्चों को समर्पित प्रशिक्षण देकर आगामी खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया. उनके मार्गदर्शन में बच्चों को अनुशासन, समर्पण और टीम भावना का वास्तविक अर्थ समझने का अवसर मिला.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।