उदित वाणी, जमशेदपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी में समाजसेवी पारस मिश्रा के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में सीटी डीएसपी सुनील कुमार चौधरी, और सम्मानित अतिथि के रूप में उदित अग्रवाल, चंदेश्वर खान, बागबेड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गोपाल यादव, और पारस नाथ मिश्रा उपस्थित थे.
नेताजी के विचारों से प्रेरणा
कार्यक्रम के दौरान पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कहा, “आज के नेताओं को नेताजी की जीवनी और उनके समर्पण से प्रेरणा लेनी चाहिए. सुभाष चंद्र बोस की नैतिकता और ठोस निर्णय लेने की क्षमता हम सभी को सीखनी चाहिए.”
आजादी की नई दिशा
सीटी डीएसपी सुनील कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी. उन्होंने सुभाष युवा मंच के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था सुभाष बाबू के विचारों का प्रचार करने के साथ-साथ उन्हें जीवन में उतारने का कार्य कर रही है.
युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष पारस नाथ मिश्रा ने बताया कि मंच का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देशप्रेम और नैतिकता का विकास करना है. उन्होंने कहा कि आज मंच अपना 21वां स्थापना दिवस मना रहा है, जो सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन ही मनाया जाता है.
सम्मानित करने की परंपरा
कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में आयोजित सुभाष चंद्र बोस पर आधारित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कविता परमार, सुनील गुप्ता, संतोष कुमार, सनी कुमार और विशाल कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।