उदित वाणी, जमशेदपुर: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, आदित्यपुर-2 में आज गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में विशेष समर कैंप की शुरुआत हुई. दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
वंचित बच्चों के लिए नई दिशा देने का प्रयास
यह समर कैंप विशेष रूप से शहर के निम्न-मध्यवर्गीय एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है. पहले दिन परिचय सत्र, अनुशासन पर चर्चा, ओम् मंत्र का उच्चारण और सामूहिक व्यायाम की गतिविधियाँ कराई गईं.
200 से अधिक बच्चों ने दिखाया उत्साह
इस शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ ऐसे बच्चे भी शामिल हुए हैं जो विभिन्न कारणों से पढ़ाई से वंचित हो चुके हैं. कुल मिलाकर 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया.समर कैंप के आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता श्रीवास्तव तथा गीता थिएटर के स्वयंसेवी मनीषा डे और दिलीप पात्रो की विशेष भूमिका रही.
पहले दिन विशेष अतिथियों की उपस्थिति
कैंप के पहले दिन हिन्द आईटीआई से ताहिर हुसैन, फिल्म अभिनेता गुरुशरण सिंह, रॉबिन हुड आर्मी से भवानी गुप्ता एवं महावीर, लियो क्लब ऑफ जमशेदपुर से ओमेंदु गुप्ता, नीरज कुमार और सोनाक्षी प्रसाद ने उपस्थिति दर्ज की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।