उदित वाणी, जमशेदपुर: गोविंद विद्यालय, तमोलिया के प्रांगण में ‘सिट एंड ड्रॉ’ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. बच्चों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया.
वर्गीकृत समूहों में हुई प्रतिस्पर्धा
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को चार वर्गों में विभाजित किया गया था.
समूह ‘ए’: कक्षा 1 और 2
समूह ‘बी’: कक्षा 3 और 4
समूह ‘सी’: कक्षा 5 और 6
समूह ‘डी’: कक्षा 7 और 8
हर समूह में बच्चों ने अपनी सृजनात्मकता और रंगों की समझ का अद्भुत प्रदर्शन किया.
आयोजन की गरिमा में शामिल हुए विशिष्टजन
इस अवसर पर विद्यालय के सचिव श्री अभिषेक शर्मा, प्राचार्य सुश्री कृष्णा मोदक, विभाग प्रमुख नौशाद रजिया, वरिष्ठ समन्वयक हरविंदर कौर, कनिष्ठ समन्वयक शबाना परवीन की गरिमामयी उपस्थिति रही.प्रतियोगिता की देखरेख नंदिनी शर्मा एवं विभा कुमारी ने की. निर्णायक मंडली में शिक्षिकाएँ जसविंदर कौर और पूनम कुमारी शामिल थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।