उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पोस्ट यूनियन बजट सेमिनार के दौरान वूमेन टैक्स प्रोफेशनल्स का सम्मान किया. यह कार्यक्रम चैंबर भवन में आयोजित किया गया, जिसमें कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही. इस विशेष अवसर पर जानी मानी उद्यमी स्मिता पारीख ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और सभी महिला प्रोफेशनल्स को स्मृति चिन्ह एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में चैंबर की पहली महिला कार्यकारिणी सदस्य सुमन नागेलिया भी उपस्थित थीं.
दोनों ने अपने संबोधन में महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया और उनके बढ़ते योगदान की सराहना की. चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि आज हम महिला कर पेशेवरों को सम्मानित कर गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अपने परिश्रम और समर्पण से इस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है. चैंबर सदैव महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण के लिए तत्पर रहेगा. सचिव मानव केडिया ने कहा कि आज का कार्यक्रम न केवल एक सम्मान समारोह है, बल्कि महिलाओं की क्षमताओं और उनकी उपलब्धियों को पहचानने का एक अवसर भी है. हमें गर्व है कि हमारे शहर की महिलाएं कर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं.
इस अवसर पर सीए जगजीत कौर, सीए मेघा गुप्ता, सीए विशाका अग्रवाल, सीए राशि सरायवाला, सीए सुवर्णा हाजरा, सीए सोनम जलुका, सीए मेघा रिंगसिया, सीएस शालिनी अग्रवाल, सीएस शिखा नरेडी, सीए पूनम अग्रवाल, सीए नेहा सरायवाला, अधिवक्ता मलविका दास महापात्रा, अधिवक्ता प्रभाती सरकार, सीए प्रियंका अग्रवाल को चैम्बर की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगासिया, कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल, चैम्बर के सदस्यगण, जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट ब्रांच एवं सोसाइटी, कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन तथा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।