उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति इस वर्ष अपनी रजत जयंती के उल्लास में डूबी हुई है. इसी कड़ी में समिति 1 मई, गुरुवार को रविंद्र भवन, साकची में एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करने जा रही है. शाम 6:30 बजे से आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम में संगीत प्रेमियों को विशेष अनुभव प्राप्त होगा.
सिंगिंग स्टार आरात्रिका सिन्हा करेंगी मंच पर समां बांधने की तैयारी
कार्यक्रम की सबसे विशेष प्रस्तुति होंगी — Zee Bangla SaReGaMaPa-2024 की प्रसिद्ध प्रतियोगी आरात्रिका सिन्हा, जो अपनी स्वर-माधुर्य से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी. यह सांस्कृतिक आयोजन समिति द्वारा पिछले 25 वर्षों के समर्पित कार्य को समर्पित है.
समिति की उपलब्धियों की स्मृति बनकर आएगी ‘स्मारिका’
समारोह में मुख्य अतिथि होंगे — डॉ. अतानु रंजन पाल, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, टाटा स्टील और विशेष अतिथि होंगे — आशीष चौधरी, महासचिव, दि टैगोर सोसाइटी, जमशेदपुर. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण और समिति की उपलब्धियों के प्रस्तुतीकरण से होगी. इस दौरान पिछले 25 वर्षों के सांस्कृतिक योगदान और सामाजिक पहल को समर्पित स्मारिका का विमोचन किया जाएगा.
पत्रकारों से साझा की गई आयोजन की रूपरेखा
इस आयोजन की जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन में दी गई, जिसमें विकास मुखर्जी (अध्यक्ष) और संदीप सिन्हा चौधरी (महासचिव) ने बताया कि समिति पूरे वर्ष भर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से अपनी रजत जयंती को उत्सव रूप में मना रही है. इस मौके पर नेपाल दास, पुरवी घोष, बनोश्री सरकार, अरुण विश्वास, मिहीर दास, गोबिंद मुखर्जी, सोमा घोष, दीपिका बैनर्जी, सौमि बोस, पम्पा गांगुली और सुलेखा डे सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे. सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी सक्रिय सहभागिता की प्रतिबद्धता जताई.
संस्कृति से सजेगा शहर, कला से जुड़ेगा समाज
आयोजन समिति का मानना है कि यह कार्यक्रम शहर के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में अंकित होगा. न केवल यह कला और संगीत का अद्भुत संगम होगा, बल्कि यह जमशेदपुरवासियों को अपनी भाषा, परंपरा और पहचान से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।