उदितवाणी, चांडिल: श्री श्याम कला भवन, चांडिल की ओर से फाल्गुन माह के पावन अवसर पर श्याम मंदिर में पूरे महीने बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया. श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और आस्था के साथ इस आयोजन में भाग लिया.
निशान यात्रा और भजन संध्या ने बंधा समा
बुधवार रात नीमडीह के रघुनाथपुर से चांडिल तक निशान यात्रा निकाली गई. इसके बाद श्री श्याम कला भवन में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जहां भजन गायक सुभाष शर्मा और रवि शर्मा ने संगीतमय प्रस्तुति दी. भजन “मम्मी सिल दे निशान, मन्ने खाटू जाना सा” पर पूरा मंदिर परिसर बाबा श्याम के जयकारों से गूंज उठा, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया.
द्वादश पर भव्य महाभंडारा का आयोजन
सोमवार को द्वादश के शुभ अवसर पर महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया. गाजे-बाजे के साथ बाबा श्याम को भोग अर्पित किया गया. इस पावन अवसर पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायक, पूर्व जिप सदस्य एवं झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक, समाजसेवी राकेश वर्मा, कुसुम खेतान, भाजपा नेता पप्पू वर्मा, कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी, समीर कुंडू, मनोज राय, दुर्गा चौधरी, मनोज वर्मा, राजीव साव, प्रभु दयाल बगड़िया, अश्विनी शर्मा, परमानंद पसारी, पवन शर्मा, जॉनी बगड़िया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और बाबा श्याम की कृपा के लिए प्रार्थना की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।