उदित वाणी: चांडिल: बीते शुक्रवार से रूदिया पंचायत के दालग्राम में शुरू हुआ श्री हरि कीर्तन रविवार को जागरण रात्रि के साथ अपने चरम पर पहुंचा. इस अंतिम दिन, चांडिल और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु इस भक्तिमय आयोजन में शामिल हुए और श्री हरिनाम संकीर्तन का आनंद लिया. कीर्तन के बीच शांति और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जो दालग्राम के गांव में एक नए वातावरण का निर्माण कर रहा था.
श्रद्धालुओं और नेताओं की भागीदारी
चांडिल और ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, नेताओं, समाजसेवियों और विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस तीन दिवसीय आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया.
मुख्य अतिथियों का योगदान
कीर्तन के अंतिम दिन, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, वरिष्ठ भाजपा नेता पप्पू वर्मा, समाजसेवी हिकीम चंद्र महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, चांडिल के कार्यकारी प्रमुख रामकृष्ण महतो और रूदिया पंचायत के मुखिया ज्योतिलाल महाली उपस्थित थे. इन सभी ने मंदिर में माथा टेककर क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.
अद्वितीय आयोजन ने छेड़ा भक्ति का संगीतमय संगम
इस आयोजन ने गांव में भक्ति, श्रद्धा और एकता का अद्भुत संचार किया. हजारों श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब और उनका हर कदम श्री हरि के प्रति आस्था का प्रतीक था, जिसने दालग्राम के वातावरण को भक्तिमय बना दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।