उदित वाणी, जमशेदपुर: टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल परिसर में आज प्रातःकालीन सभा के दौरान बांग्ला नववर्ष ‘पोइला बैशाख’ के उपलक्ष्य में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया. उनकी भाव-भंगिमा और सजीव प्रस्तुति ने विद्यालय परिसर को सांस्कृतिक उत्सव में बदल दिया.
प्राचार्या ने दी नववर्ष की शुभकामनाएँ
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या सुमिता डे ने सभी को पोइला बैशाख की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में पारंपरिक मूल्यों की समझ और सम्मान को बढ़ावा देते हैं.
विद्यालय परिसर में बिखरी पारंपरिक खुशबू
पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का वातावरण उत्सवमय बना रहा. पारंपरिक वेशभूषा में सजी छात्राएँ, उत्साही शिक्षकगण और विद्यार्थियों की तालियों की गूंज ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।