उदित वाणी, जमशेदपुर: शेन इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह प्रतिष्ठित सभागार एक्सेल आर आई में आयोजित हुआ. यह शैक्षणिक उत्कृष्टता का एक शानदार उत्सव था. शाम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई. स्कूल की प्राचार्या (प्रशासनिक ) ने आयोजन मे उपस्थित 220 फील्ड रेजीमेंट के कमांडर कर्नल मानस कुंडू का परिचय देते हुए उनका स्वागत किया ,जो इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थे. इसके अलावा अन्य सम्मानित व्यक्तियों में ब्रिग्रेड (सेवानिवृत्ति) रणविजय सिंह, स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश सिंह, प्रो वाईस चेयरमैन श्रीमती ज्योति सिंह भी शामिल थीं. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीपप्रजजवलित कर किया गया.
मुख्य अतिथि एंव श्री अविनाश सिंह द्वारा 2023 – 24 के 10वीं और 12वीं बोर्ड के सुपर अचीवर्स और स्कूल टॉपर्स को पुरस्कृत करके किया गया, उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति शिक्षकों के समर्पण की हार्दिक सराहना की. बच्चों ने सांस्कृतिक विविधता का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. प्राचार्य (शैक्षणिक) रमा श्रीनिवास ने नर्सरी से 12वीं तक के सभी शैक्षिक प्रदर्शन और उच्चतम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और उन्हें बधाई दी. राज्य और क्षेत्रीय स्तर के खेल उपलब्धि हासिल करने वालों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया शाम का समापन स्कूल की मुख्य अध्यापिका सिमरन सग्गू के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।