उदित वाणी, जमशेदपुर: गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में आदित्यपुर में चल रहे विशेष समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों को नृत्य की बारीकियां सिखाई गईं. नवीन कला केंद्र, आदित्यपुर के युवा डांसर राजेश सर ने बच्चों को डांस की विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया. बच्चों ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ इस सत्र में भाग लिया.
फल वितरण से मिली मिठास, सहयोग संस्था ‘संपूर्ण आश्रय’ का योगदान
डांस सत्र के बाद समर कैंप में बच्चों के बीच फल वितरण किया गया. यह पहल सहयोगी संस्था ‘संपूर्ण आश्रय’ की ओर से की गई. संस्था की प्रतिनिधि श्रीमती सुष्मिता सरकार ने बच्चों को फल प्रदान कर उनकी गर्मियों को पोषण से भरपूर बनाया.
निःशुल्क प्रशिक्षण की घोषणा, प्रतिभा ने जीता दिल
इस अवसर पर नवीन कला केन्द्र की निर्देशिका मोनिका घोष ने समर कैंप का दौरा किया. बच्चों की प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर उन्होंने घोषणा की कि समर कैंप में सक्रिय रूप से भाग ले रहे प्रतिभावान बच्चों को उनकी संस्था में निःशुल्क नृत्य प्रशिक्षण दिया जाएगा.
आयोजन में शामिल रहे कई शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता
समर कैंप के आयोजन में गीता थिएटर की गीता कुमारी, प्रेम दीक्षित, मनीषा डे, दिलीप पात्रो, तथा रॉबिन हुड आर्मी के नीरज कुमार के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधक भी उपस्थित रहे. सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और इस पहल की सराहना की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।